ताजा खबरराष्ट्रीय

तेलंगाना के सिकंदराबाद में स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 6 लोगों की मौत

हैदराबाद। तेलंगाना में सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। हादसे में 4 लड़कियों सहित 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं रेस्क्यू टीम ने 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी मृतकों की उम्र 20 से 24 साल के बीच बताई जा रही है।

हादसे में मरने वालों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान त्रिवेणी, श्रावणी, वेन्नेला, प्रमिला, शिवा और प्रशांत के रूप में हुई है। इनमें से प्रशांत की अपोलो अस्पताल में, जबकि अन्य पांच की गांधी अस्पताल में मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, ये सभी एक मार्केटिंग कंपनी में काम करते थे, जिनका ऑफिस इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पांचवीं मंजिल पर था। वहीं धुएं की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने से 7 लोग बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैसे लगी आग

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे आठ मंजिला कॉम्प्लेक्स में आग लगी थी। एक फ्लोर पर धुआं निकलते देख इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग आठवीं मंजिल से शुरू हुई और पांचवीं मंजिल तक फैल गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बारिश की वजह से भी आग बुझाने में फायर ब्रिगेड टीम को काफी मदद मिली। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया गया है।

जनवरी में भी 5 मंजिला इमारत में लगी थी आग

इससे पहले जनवरी में भी सिकंदराबाद में एक ऐसा ही हादसा हुआ था। उस समय एक 5 मंजिला व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई थी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं आग से तबाह हुई इमारत को बाद में ध्वस्त कर दिया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button