
शहर के पाटन बायपास ब्रिज के नीचे जिंदा बमों के साथ एक युवक को पकड़ा गया है। यह युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था लेकिन पुलिस के खुफिया तंत्र की वजह से उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।
थैले में रखे थे सुअरमार बम
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा ने बताया कि मंगलवार को खुफिया तंत्र से सूचना मिली थी कि पाटन बायपास ब्रिज के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति ग्रे रंग की फुल टीशर्ट और जीन्स में खड़ा है। उक्त व्यक्ति के पास थैले में सुअरमार बम रखे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल माढ़ोताल पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी।
ये भी पढ़ें : लाखों खर्च फिर भी आरडीवीवी में नहीं रुक रही चोरी, एकेडमिक काॅलेज से तीन एसी हुए गायब
ये है आरोपी
बताए गए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था, जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। उसके थैले की जांच की गई तो उसमें दो सुअरमार बम जिंदा हालत में मिले। आरोपी ने अपना नाम राजीव राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी बजरंग नगर माढ़ोताल बताया। आरोपी के विरुद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।