
इंदौर। शहर के एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड में लंबे समय से भर्ती एक मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरीज का रोड एक्सीडेंट में कई बार पैर कट चुका था। जिस समय मरीज को खंडवा से इंदौर लेकर आए थे, उस वक्त उसके स्थिति गंभीर बनी हुई थी।
डॉक्टर ने कटे हुए पैर को एक बार फिर काटने के लिए कहा, जिससे वह बहुत हताश हो गया और उसने शनिवार सुबह एमवाय अस्पताल चेस्ट वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपा है।
खंडवा में चल रहा था इलाज
इंदौर के समीप खंडवा के देश गांव का रहने वाला राजीव कनाडिया (55) को कुछ दिनों पहले इंदौर के एमवाय अस्पताल इलाज के लिए लाया था। राजू पेशे से सेक्टर में ऑयल लगाने का काम करता है, लेकिन हादसों में उसने पैर गंवा दिए थे। उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, वह खंडवा जिला अस्पताल में कई दिनों से भर्ती था। जहां इलाज सही नहीं होने के बाद उसे एमवाय अस्पताल रेफर किया गया।
वार्ड में लगाई फांसी
राजीव अस्पताल में भर्ती था, लेकिन शनिवार को जब डॉक्टर ने उसके पैर का घाव सही होने पर उसके परिजनों को कहा कि उसका पैर और काटना पड़ेगा। जिससे राजीव सदमे में चले गया और उसने अस्पताल चेस्ट वार्ड में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : CM शिवराज को अपशब्द कहने वाले कांग्रेस नेता चंद्रशेखर पटेल गिरफ्तार, मामले के तूल पकड़ते ही भाग गए थे उज्जैन