क्रिकेटखेल

आईपीएल में आज: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला पंजाब से, RCB ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

नई दिल्ली। आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। पहला मैच विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स आमने-सामने है। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पड़िक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, शहबाज़ अहमद, डेनियल क्रिस्टियन, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडन मारक्रम, मोइजेज हेनरिक्स, सरफराज खान, शाहरुख़ ख़ान, हरप्रीत बराड़, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

पंजाब ने तीन बदलाव किए

आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है वहीं पंजाब की टीम ने 3 बदलाव किए हैं। टीम में हरप्रीत बराड़, सरफराज खान और मोइजेज हेनरिक्स की वापसी हुई है, वहीं फेबियन एलेन, दीपक हूडा और नाथन एलिस को बाहर बैठना पड़ा है।

प्वाइंट टेबल में स्थिति

प्वाइंट टेबल में आरसीबी की स्थिति ज्यादा बेहतर है। टीम ने अभी तक 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि केएल राहुल की पंजाब किंग्स 12 में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।

आमना-सामना

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अब तक कुल 27 मुकाबले हुए हैं। इसमें पंजाब का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि आरसीबी को 12 मैचों में जीत मिली है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button