
भोपाल। मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम पर बेटियों को गुमराह कर रहे हैं। योजना के तहत कितनी लाड़लियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन दिलाया गया। कितनी लाड़लियों को स्कॉलरशिप बांटी गई। कितनी लाड़लियों को स्वावलंबी बनाने स्व-रोजगार से जोड़ा गया। शिवराज सरकार के कार्यकाल में कितनी लाड़लियों को सरकारी नौकरी मिली, ये अब तक नहीं बताया गया ?
लाड़लियों के साथ दुष्कर्म के मामले में है MP की पहचान
विभा पटेल ने कहा कि देश और दुनिया में मध्य प्रदेश की पहचान लाड़लियों के साथ दुष्कर्म, बलात्कार का प्रयास, उत्पीड़न, अपहरण आदि की घटनाओं के कारण है। ये तथ्य एनसीआरबी की रिपोर्ट के आंकड़ों का है। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश में दावे तो बहुत किए गए, लेकिन राज्य सरकार ने किया कुछ नहीं। वर्तमान स्थिति में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लाड़ली घर से बाहर निकलने में डरती है।
70 प्रतिशत लाड़लियां कुपोषण का शिकार
विभा पटेल ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन और उनकी बेटियों को अपनी भांजी कहने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के राज में 10 से 17 वर्ष की 70 प्रतिशत लाड़लियां कुपोषण का शिकार हैं। कुपोषण के मामले में ग्रामीण एवं शहरी लड़कियों की हालत लगभग समान है। यह तथ्य ग्वालियर की एक संस्था के सर्वे का है।
शिवराज सरकार की कथनी और करनी में अंतर
विभा पटेल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। इसका उदाहरण प्रदेश में लैंगिक भेदभाव होना है। इसके चलते हर साल करीब 19,302 लाड़लियां 5 साल की होते-होते असमय मौत के मुंह में समा जाती हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि सभी राज्यों के मुकाबले 0 से 5 वर्ष की लाड़लियों की मृत्यु दर भी सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश में है। यह खुलासा दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल लैंसेट की एक रिपोर्ट से हुआ है।
विभा पटेल ने कहा कि मामा के राज में आई रिपोर्ट में बाल विवाह के बारे में भी मध्य प्रदेश आगे है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की पांचवीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गांवों में 26.6 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 13 प्रतिशत नाबालिग लाड़लियों की शादियां की जाती हैं। इसकी वजह से 5 फीसदी से अधिक लाड़लियां 15-19 वर्ष की उम्र में ही मां बन चुकी है। ये अत्यंत दुखद है। इससे जाहिर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाड़लियों को अपनी भांजी कहना वोट की राजनीति का हिस्सा है। इस कारण वह अपने भाषणों में वास्तविकता को छिपाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना को लेकर निरंतर गलतबयानी कर रहे हैं।
विभा पटेल ने कहा कि इस झूठे प्रचार की महिला कांग्रेस निरंतर पोल खोलेगी। अब सीएम के बहकावे में प्रदेश की कोई लाड़ली और महिला नहीं आएगी। वह जागरुक हो चुकी है। इसका जवाब विधानसभा चुनाव में देगी। अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।