
हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार शाम करीब 4 बजे इंदौर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई। देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित इस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बना है। नगर निगम की लापरवाही ऐसी कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वहां पर कोई कर्मचारी नहीं था। यहां एक पोकलेन मशीन भी खड़ी थी, जो आग में जलकर राख हो गई। आग इतनी विकराल थी कि कई किलोमीटर दूर से इसकी लपटें और धुआं दिख रहा था।
CNG प्लांट भी पास था, शुक्र है हादसा नहीं हुआ
दरअसल, ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे से पहाड़ बना है। यहां आग लगते ही धुएं का गुबार उठा तो कई किलोमीटर दूर तक अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, आग सीएनजी प्लांट (CNG PLant) के पास पड़े हुए शहर भर के कचरे में लगी थी। हालांकि, समय रहते लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। कई घंटे की मशक्कत के बाद भी यहां से धुआं उठता ही रहा। बताया जाता है कि यदि आग और विकराल रूप ले लेती और सीएनजी प्लांट तक पहुंचती तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। ट्रेंचिंग ग्राउंड में काम कर रहे कुछ लोगों का कहना था कि जो पोकलेन इस ग्राउंड में काम कर रही थी उसी में स्पार्किंग हुई थी, जिसके बाद यह घटना हुई।
#इंदौर के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगी #आग। देवगुराड़िया पहाड़ी के पीछे बने ग्राउंड पर हुई घटना। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और नगर निगम के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश। धुआं इतना अधिक है कि कई किमी दूर से दिख रहा धुआं।#Fire #MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/rlFFNlavrb
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) February 23, 2023
इधर, आग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हवा से फैल चुकी आग को बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। धुआं इतना अधिक है कि कई किमी दूर से दिख रहा है। अधिकारियों ने फिलहाल आग के कारणों की जानकारी नहीं दी है।

फायर ब्रिगेड के सब इंस्पेक्टर शिवराज शर्मा ने बताया कि आग काफी बढ़ गई थी। पहाड़ी की तरफ आग बढ़ने की वजह से दिक्कत हुई। घटना के वक्त कर्मचारी नहीं थे। उन्होंने कहा कि आग बुझाने में समय लगेगा। चूंकि नीचे से पानी डाला जा रहा है और ऊपर आने का कोई रास्ता नहीं है, इसलिए दिक्कत हो रही है।
मीडियाकर्मियों से बदसलूकी
आग लगने की सूचना पर मीडियाकर्मी ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचे तो नगर निगम कर्मचारियों ने उनसे बदसलूकी की और काम करने से रोका। उन्होंने फोटो और वीडियो ले रहे पत्रकारों से अभद्रता की। कुछ वर्ष पहले भी इस ट्रेंचिंग ग्राउंड में काम करते वक्त एक मजदूर की पोकलेन मशीन के नीचे दबने से मौत हो गई थी। इस मामले में एक कर्मचारी को सजा भी हुई थी।