
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नाबालिग को शांदी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पहले आरोपी ने नाबालिग से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की फिर उसके गले में मंगलसूत्र बांधकर शादी रचा ली। इसके बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। शहर के परदेसीपुरा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।
जानें पूरा मामला
डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार, परदेसीपुरा इलाके में रहने वाला आरोपी लोकेश पास की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। दोनों की दोस्ती होने के बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और घर पर लाकर पहले उससे शादी कर ली। इसके बाद नाबालिग के साथ आरोपी ने कई बार दुष्कर्म किया और जब पीड़िता ने उसे शादी की बात परिवार वालों को बताने के लिए कही तो आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- इंदौर : BCM ग्रुप के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बेहिसाब संपत्ति का खुलासा
आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परदेसीपुरा थाना क्षेत्र में शिकायत की गई। आरोपी लोकेश के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।