ग्वालियर। जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के मोहनगढ़ गांव में शनिवार एक युवक ने नवविवाहित युवती को गोली मारने के बाद खुद में गोली मार ली। गोली लगने से प्रेमिका की मौके पर मौत ही हो गई। जबकि, प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान रविवार को प्रेमी की भी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा यह मामला भितरवार थाना क्षेत्र के मोहनगढ़ गांव का है। मोहनगढ़ निवासी हरिओम ने बताया कि शनिवार दोपहर मेरी बहन मालती पुत्री बालमुकुंद चौहान (22) अपने घर पर थी। उसे पवन पुत्र भूपेंद्र जाट (27) ने बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो बाहर जिस कमरे में किराने की दुकान संचालित है, वहां अचानक गोली चलने की आवाज आई। वहां जाकर देखा तो मालती के सिर में गोली लग गई थी। वह खून से लथपथ पड़ी थी। पवन भी खुद को गोली मारने से घायल पड़ा था।
युवती मायके आई थी
घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओपी, भितरवार अभिनव वारंगे ने बताया कि मौके पर युवक अचेत पड़ा था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर भेज दिया गया है। जिसकी उपचार के दौरान आज मौत हो गई। वहीं मौके पर एक कट्टा और दो राउंड मिले हैं। हत्या का क्या कारण है, फिलहाल स्पष्ट नहीं कह सकते। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। युवती के बारे में बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन पहले ही मायके आई थी।
पिता, भाई, बहन समेत 5 के खिलाफ केस दर्ज
इधर, पुलिस ने नवविवाहित के प्रेमी पवन राणा उसके पिता, भाई, बहन सहित 5 पर केस दर्ज किया गया है। मृतिका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज हुआ है। भितरवार थाने में आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज हुआ है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1606617768463568896
ये भी पढ़ें: CAF जवान ने अपने साथी की गोली मारकर की हत्या, दूसरे जवान पर भी की फायरिंग; जानें पूरा मामला