ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior News : बाइक समेत तीन दोस्त नहर में गिरे, एक की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

ग्वालियर। मोहना इलाके में तीन दोस्त बाइक समेत नहर में जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

तीन दोस्त एक बाइक पर जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक करीब 20 फीट गहरी नहर में गिरे, जिसमें करीब 5 फीट तक ही पानी भरा हुआ था। पानी कम होने एवं ऊंचाई से गिरने के कारण इन लोगों को गंभीर चोट लगी। दरअसल, शुक्रवार की रात आरोन के पाटई गांव निवासी राजवीर रावत अपने दोस्त लल्ला रावत और धर्मेंद्र जाटव के साथ बाइक पर सवार होकर भंवरपुरा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही युवक नहर किनारे पहुंचे, जहां अंधेरे होने से नहर नहीं दिखी। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बाउंड्री से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों दोस्त बाइक सहित नहर में जा गिरे।

एक की मौके पर मौत

इधर, नहर में पानी तो भरा हुआ था, लेकिन पानी कम होने और ऊंचाई से गिरने से तीनों सीधे जमीन पर जाकर टकराए। इससे लल्ला रावत के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर मदद के लिए तत्काल दौड़े। उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

हादसे की सूचना मिलते ही घाटीगांव थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों की मदद से तीनों को नहर से बाहर निकाला गया। इन्हें जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर भिजवाया। जबिक, लल्ला के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है।

ये भी पढ़ें: Betul Road Accident: मुलताई-बैतूल हाईवे पर ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 4 की मौत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button