
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आखिरी गाना ‘वार’ आज रिलीज हो गया है। बता दें कि मूसेवाला की हत्या के बाद ये उनका दूसरा गाना है जो लोगों के बीच तहलका मचा रहा है। बीते दिन सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इसके रिलीज की जानकारी दी गई थी। जिसके बाद से फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
सरदार हरि सिंह नलवा के लिए गाया गाना
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ‘VAAR’ उनका दूसरा गाना है। यह गीत असल में भी एक ‘वार’ है, जिसे पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को महज एक घंटे में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। इससे पहले रिलीज हुए ‘एसवाईएल’ गाने को भी लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन कानूनी शिकायत के बाद इसे यूट्यूब से हटा लिया गया था।
कौन हैं सरदार हरि सिंह नलवा
सरदार हरि सिंह नलवा महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष थे। महान लड़ाके हरि सिंह नलवा ने पठानों के विरुद्ध कई युद्धों का नेतृत्व किया और महाराजा रणजीत सिंह को जीत दिलवाई थी। नलवा को भारत के सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं में जगह दी जाती रही है। इनके नेतृत्व में ही कसूर, सियालकोट, अटक, मुल्तान, कश्मीर, पेशावर और जमरूद के युद्धों में जीत मिली थी।
क्या है गाने की खासियत
हरि सिंह नलवा की ताकत से बड़े-बड़े शूरवीर डरा करते थे और गाने में उनकी जिंदगी और साहस को पेश किया गया है। इस गाने में पंजाब और पंजाबियों की शान का भी जिक्र किया गया है। वहीं, सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने भी लोगों से सहयोग की अपील की थी।
मई 2022 में हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 28 साल वर्षीय सिद्धू पर 30 राउंड फायर किए गए थे और घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी सहयोगी गोल्डी बराड़ ने ली थी। गोल्डी कनाडा से अपने आपराधिक कामों को अंजाम देता है।