राष्ट्रीय

पंजाब: पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को मिल सकती है मुख्यमंत्री की कमान, विधायक दल की बैठक पर संशय

चंडीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह के पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातर मंथन जारी है। खबर थी कि आज 11 बजे पंजाब कांग्रेस भवन में पार्टी विधायकों की बैठक होगी। इसमें नए सीएम के नाम का एलान किया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि विधायक दल की अभी कोई बैठक तय नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस आलाकमान की करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी को पंजाब की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा सीएम की रेस में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ का भी नाम है।

कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दिया, कैबिनेट का भी इस्तीफा

राहुल गांधी ने की बैठक

शनिवार देर रात तक राहुल गांधी के घर पर भी सीएम के नाम को लेकर बैठक चली थी। इस मीटिंग में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल और अंबिका सोनी शामिल थे। खबरों के मुताबिक अंबिका सोनी का नाम आलाकमान के दिमाग में पहले से है। इसके अलावा नए विधायक दल के नेता के तौर पर पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ का नाम भी चर्चा में हैं। हालांकि कुछ विधायकों ने उनका विरोध किया है।

सिद्धू की दोस्ती इमरान खान और बाजवा से, सीएम नहीं बनने दूंगा : अमरिंदर

बैठक से पहले कैप्टन ने दिया था इस्तीफा

शनिवार शाम चंडीगढ़ में बुलाई गई पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को इस्तीफा सौंपा था। इसके बाद कैप्टन विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे थे, हालांकि उनके समर्थक सभी विधायक इसमें शामिल हुए। विधायक दल की बैठक में 79 विधायक और पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किए गए तीन आब्जर्वर भी उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें...

Back to top button