राष्ट्रीय

सिद्धू की दोस्ती इमरान खान और बाजवा से, सीएम नहीं बनने दूंगा : अमरिंदर

सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को डिजास्टर कहा है। उन्होंने सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए कहा है कि उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेनाध्यक्ष बाजवा से रिश्ते हैं। उन्होंने कहा कि वे सिद्धू को सीएम बनाने का विरोध करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश की सुरक्षा का मामला है।
कैप्टन ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का फैसला है कि वो सिद्धू को पीसीसी का चीफ बनाती है तो बनाए। लेकिन, अगर उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया तो मैं इसका विरोध करूंगा। अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह नेशनल सिक्योरिटी का मामला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जनरल बाजवा से उसकी दोस्ती है।

हमारा कितना लंबा बॉर्डर पाकिस्तान से जुड़ता है। पाकिस्तान से ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थ भेजे जाते हैं ऐसे में सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए

अमरिंदर ने कहा कि मेरा मंत्री था और उसे निकालना पड़ा। 7 महीने तक अपनी फाइलें क्लियर नहीं की। जो एक विभाग नहीं संभाल सकता वो राज्य संभाल सकता है। सिद्धू कुछ नहीं संभाल सकता, मैं उसे अच्छी तरह जानता हूं। वो पंजाब के लिए भयानक होने वाला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button