
रतलाम में दशहरे महोत्सव के चलते शहर में श्रीराम की सवारी निकाली जा रही थी, इस दौरान एक युवक झांकी के ट्रैक्टर के नीचे आया। युवक को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बरबड़ इलाके की है। बताया जा रहा है कि युवक को उसके दोस्तों ने आगाह करते हुए कहा था कि साइड में आ जाओ, वरना कल अखबार में फोटो छप जाएगा।
दोस्तों के साथ रावण दहन से लौट रहा था मनोज
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दशहरे के मौके पर रावण दहन करने के बाद श्रीराम सेना की सवारी पोलो ग्राउंड की तरफ लौट रही थी। वहीं मनोज मरमट (23) अपने दोस्तों के साथ रावण दहन देखकर लौट रहा था। इस दौरान सैलाना रोड स्थित साक्षी पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश में मनोज गिर गया, उसके ऊपर से ट्रैक्टर का पिछला टायर निकल गया। जिससे उसकी मौत हो गई
दोस्तों से बोला था- साइड चलो…
इधर, मनोज के दोस्त नारायण का कहना है कि वह बरबड़ में रावण दहन में शामिल हुए, इसके बाद श्रीराम की सवारी में शामिल हो गए। इस बीच सवारी में चल रहे वाहनों और सड़क पर ट्रैफिक को देखकर मनोज ने हमें आगाह करते हुए कहा था- साइड में आ जाओ, वरना कल अखबार में फोटो छप जाएगा।
पिता अब घर में अकेले रह गए
जानकारी के मुताबिक, मनोज टेंट हाउस का काम करता था। पिता रामलाल रंगाई-पुताई का काम करते हैं। मां का निधन हो गया है एवं 2 बड़ी बहनों की शादी हो गई। मनोज की मौत के बाद पिता अब घर में अकेले ही रह गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।