राष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले तीन बड़े प्रवक्ताओं ने दिया इस्तीफा, कहा- अब खड़गे के लिए करेंगे प्रचार

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जोर पकड़ चुका है। चुनाव में उतरे दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रचार शुरू कर दिया है। इस चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में प्रचार करने के लिए गौरव वल्लभ समेत 3 प्रवक्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं इस इस्तीफे के बाद खरगे का भी बयान सामने आया है।

तीन नेताओं ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ, दीपेंद्र एस हुड्डा और सैयद नसीर हुसैन ने पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनाव प्रचार के लिए हम लोगों ने आधिकारिक प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते हैं कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो।

खड़गे बोले- ‘जहां भी रहा फुल टाइम रहा’

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में सीधी लड़ाई अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, कड़े संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचा हूं। जहां भी रहा फुल टाइम करने की आदत रही है। वहींशशि थरूर के बदलाव की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि, उनके विचार हो सकते हैं। 9,300 प्रतिनिधि तय करेंगे। यह घर का मामला है। मैं अकेला नहीं करूंगा, कमिटी में सब मिलकर तय करेंगे।

देश के लिए गांधी परिवार ने दी कुर्बानी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, गांधी परिवार ने इस देश के लिए कुर्बानी दी है। दस साल कांग्रेस की सरकार रही सोनिया गांधी ने पीएम बनने की कोशिश नहीं की, ना ही राहुल गांधी को पीएम बनाने की कोशिश की। आज भी राहुल गांधी धूप में पदयात्रा कर रहे हैं। मैं गांधी परिवार और कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श करूंगा तथा उस पर अमल भी करूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस के एक व्यक्ति…एक पद के सिद्धांत के तहत नामांकन वाले दिन ही मैंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। मैं किसी के विरोध में नहीं उतरा हूं, कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरा हूं।

खड़गे हो सकते हैं अगले कांग्रेस अध्यक्ष!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं। खड़गे ने 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद अब 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। खड़गे का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है। हालांकि, खड़गे के पीछे गांधी परिवार का सपोर्ट है। इसलिए उनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। बता दें कि जब उन्होंने नामांकन किया तो उनके साथ 30 प्रस्तावक मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब इन नामों पर चर्चा

‘नेता प्रतिपक्ष’ के लिए इन नामों पर चर्चा

सूत्रों की मानें तो पार्टी ‘नेता प्रतिपक्ष’ का फैसला सोच-समझकर लेगी। हालांकि, खेमे में चर्चा है कि खड़गे का ये पद ‘हिंदी भाषी क्षेत्र’ के किसी नेता के पास जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक भी इस पद के दावेदार हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस अभी अध्यक्ष पद के चुनाव पर है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button