राष्ट्रीय

Mallikarjun Kharge ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष पद से दिया इस्तीफा, अब इन नामों पर चर्चा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे अब राज्यसभा में नेता विपक्ष नहीं रहेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस्तीफा भेज दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद खड़गे ने ये फैसला लिया है।

खड़गे हो सकते हैं अगले कांग्रेस अध्यक्ष !

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष हो सकते हैं! खड़गे ने 30 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद अब 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का चुनाव होगा और 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। खड़गे का मुकाबला कांग्रेस नेता शशि थरूर से है। हालांकि, खड़गे के पीछे गांधी परिवार का सपोर्ट है। इसलिए उनके जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। बता दें कि जब उन्होंने नामांकन किया तो उनके साथ 30 प्रस्तावक मौजूद थे।

खड़गे बोले- उम्मीद है कि जीतूंगा

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं उन सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं, प्रतिनिधियों और मंत्रियों को धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया है। 17 अक्टूबर को क्या परिणाम होंगे, हम सभी देखेंगे। उम्मीद है कि मैं जीतूंगा।

ये भी पढ़ें- थरूर के बाद खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामाकंन भरा, 30 कांग्रेस लीडर्स बने प्रस्तावक; रेस से हटे दिग्विजय

‘नेता प्रतिपक्ष’ के लिए इन नामों पर चर्चा

सूत्रों की मानें तो पार्टी ‘नेता प्रतिपक्ष’ का फैसला सोच-समझकर लेगी। हालांकि, खेमे में चर्चा है कि खड़गे का ये पद ‘हिंदी भाषी क्षेत्र’ के किसी नेता के पास जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक भी इस पद के दावेदार हो सकते हैं। गौरतलब है कि इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, कांग्रेस पार्टी का पूरा फोकस अभी अध्यक्ष पद के चुनाव पर है।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button