जबलपुरमध्य प्रदेश

BJP सांसद ने अपने हाथों से किया स्कूल का Toilet साफ, देखें Video

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से सांसद जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वह स्वच्छता अभियान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने हाथ से टॉयलेट की सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

सांसद ने खुद शेयर किया वीडियो

जिले के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के हनुमना स्थित खटखरी युवा मंडल द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वह शासकीय स्कूल का निरीक्षण करने लगे, तभी उन्हें टॉयलेट गंदा दिखा। जिसके बाद उन्होंने खुद टॉयलेट की सफाई करने का जिम्मा उठा लिया। बता दें कि सांसद अपने हाथों से ही टॉयलेट को साफ करने लगे। टॉयलेट की सफाई करने का वीडियो सांसद ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य गिरफ्तार

कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं सांसद

इसके पहले भी कई बार शौचालयों की सफाई कर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वच्छता का संदेश दिया है। बता दें कि साल 2014 में बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा को स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के तहत चारों ओर स्वच्छता बनाए रखने के लिए बीजेपी सांसद अक्सर प्रयासरत रहते हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button