
बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में रणबीर-आलिया को धर्मा प्रोडक्शन ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें ‘क्यूट कपल’ बता रहे हैं, तो वहीं नेटिजंस ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
रणबीर ने अपने बालों से हटाया आलिया का हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आलिया ओवरसाइज शर्ट पहने दिख रही हैं, वहीं रणबीर व्हाइट कलर की टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। इसी बीच कैमरे के सामने आलिया को रणबीर के बाल ठीक करते हुए देखा गया। शायद रणबीर नहीं चाहते कि उनके सेट किये हुए हेयरस्टाइल को कोई हाथ लगाये। इसलिये वो अपने बालों से आलिया का हाथ हटाते दिखे।
कैमरे के सामने पति के बाल ठीक करती दिखीं #आलिया, #रणबीर को नहीं आया पसंद… हटाया हाथ, देखें #वायरल हो रहा ये VIDEO#RanbirKapoor #AliaBhatt #PeoplesUpdate pic.twitter.com/EAS9x9NUNz
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2022
कुछ ने लुटाया प्यार… तो कुछ ने कर दिया ट्रोल
रणबीर और आलिया के इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘क्यूट कपल’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत खूबसूरत। वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। एक ने लिखा ‘सारी केयर इसे पब्लिक प्लेस पर ही दिखानी होती है, ओवरएक्टिंग की दुकान।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हे भगवान कितना ड्रामा… पता नहीं रणबीर इस पागल लड़की को कैसे सहन करते हैं।’
रणबीर और आलिया 14 अप्रैल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के दो महीने बाद आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी।