क्रिकेटखेल

SL vs PAK Asia Cup : आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला, जानें कौन किस पर भारी

एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज (11 सितंबर) पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम जहां छठी बार खिताब जीतने उतरेगी, वहीं पाकिस्तान की कोशिश तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर होगी। श्रीलंका फाइनल में पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। वह 1986 और 2014 में जब चैंपियन बना था तब पाकिस्तानी टीम रनर-अप रही थी। पाकिस्तान साल 2000 में श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना था।

जानें आंकड़ों में कौन किस पर भारी

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 22 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान श्रीलंका ने 9 और पाकिस्तान ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। एशिया कप की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक 16 मैच खेले गए है। इस दौरान श्रीलंका की टीम ने 11 बार जीत हासिल की। वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ 5 मैच जीते।

कब और कहां खेला जाएगा मैच ?

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Suresh Raina Retirement : अब नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा… क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, कही ये बात

कहां देख सकते हैं मुकाबला ?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशिया कप 2022 के प्रसारण अधिकार हैं। टूर्नामेंट के सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी।

संभावित प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिता फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, हैदर अली, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसनैन, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button