
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने पोलियो टीकाकरण टीम पर गोलीबारी की। शुक्रवार को हुई इस फायरिंग में पोलियो टीम की सिक्योरिटी में तैनात 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये घटना टैंक जिले के गुल ईमान इलाके में हुई।
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, अज्ञात बंदूकधारियों ने घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण अभियान में लगी पुलिस की मोबाइल वैन पर घात लगाकर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और हमलावरों के बीच लंबे समय तक गोलीबारी जारी रही। फिलहाल इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
28 जून को भी हुआ था हमला, 3 की मौत
पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों से पोलियो टीकाकरण टीम पर हमले बढ़ गए हैं। इससे पहले भी 28 जून को पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली जिले के लाढा इलाके में पोलियो अभियान में लगी टीम पर हमला हुआ था। इसमें 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी।
पोलियो टीम पर इसलिए हो रहे हमले
पाकिस्तान के कई इलाकों में लोग पोलियो रोधी टीकाकरण के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि, पोलियो के टीके की बूंदें बांझपन का कारण बन सकती हैं। खासकर आतंकी इस पोलियो टीकाकरण को पाकिस्तानी बच्चों की नसबंदी करने की पश्चिमी देशों की साजिश करार देते हैं। हालांकि सरकार लोगों को समझा रही है कि यह अभियान आपकी सुरक्षा के लिए है।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने कहा था, ‘पोलियो टीकाकरण टीम पर हमले कायरतापूर्ण कृत्य हैं। इन कर्मचारियों पर हमला करने वाले लोग हमारे बच्चों के दुश्मन हैं।’ उन्होंने प्रांतीय पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीयों पर नहीं थम रहे नस्लीय हमले… अब भारतवंशी सांसद को मिली धमकी; फोन कर कहा- अपने देश लौट जाओ
अभियान का लक्ष्य
सरकार की ओर से पोलियो को खत्म करने के लिए कई इलाकों में पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक, अभियान का लक्ष्य 37 लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण करना है। टीकाकरण टीमों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों को लगाया गया है।