अंतर्राष्ट्रीय

वियतनाम के बार में लगी भीषण आग, 12 लोगों की मौत; जान बचाने के लिए खिड़की से कूदे लोग

वियतनाम के एक बार में भीषण आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये बार 4 मंजिला इमारत में था। आग दूसरी और तीसरी मंजिल लगी। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, ये आग हो ची मिन्ह की राजधानी के पास साउदर्न वियतनाम में कराओके बार कॉम्प्लेक्स में लगी थी, जहां कई लोग फंस गए थे। कुछ लोगों ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान : हेरात प्रांत की मस्जिद में धमाका, तालिबान के धर्मगुरू समेत 14 लोगों की मौत; 200 घायल

आग लगने का कारण ?

बार में रखे लकड़ी के फर्नीचर ने आग पकड़ी ली जिससे आग 2 मंजिलों में फैल गई। हालांकि, आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- पश्चिम अफ्रीका के बुर्किना फासो में IED ब्लास्ट में 35 नागरिकों की मौत, 37 से ज्यादा घायल

बिल्डिंग में फंसे थे 40 लोग

आग फैलता देख बिल्डिंग में फंसे लोग बालकनी में इकट्ठा होने लगे, जहां वो लकड़ी के डेकोरेशन से घिर गए। चश्मदीद ने बताया कि जब आग लगी तब बिल्डिंग में कम से कम 40 लोग फंसे थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button