इंदौरमध्य प्रदेश

रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ने दिया इस्तीफा, जयस से गठबंधन बनी वजह !

मध्यप्रदेश के रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सैलाना से कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार शाम को हर्ष विजय गहलोत ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंप दिया है। हालांकि, इस्तीफे का कारण अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जिला पंचायत चुनाव में जयस के उम्मीदवारों से हार के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जयस से गठबंधन करने को लेकर सैलाना विधायक नाराज चल रहे हैं।

कमलनाथ ने दिए थे ये निर्देश

दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी की बैठक में स्पष्ट कर दिया था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की छुट्टी की जाएगी। वहीं, जिलाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे विधायकों को भी आगामी चुनाव लड़ने की स्थिति में पद छोड़ने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें- रतलाम में कांग्रेस नेता की बहन की गोली मारकर हत्या, अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़

जिसके बाद रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत,अनूपपुर से फंदे लाल मार्को, खरगोन से झूमा सोलंकी और मुरैना से राकेश मावली ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button