
स्वतंत्रता दिवस का जश्न देशभर में मनाया जा रहा है। वहीं उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी आजादी के पर्व पर आकर्षक श्रृंगार किया गया। अल सुबह भस्म आरती के दौरान भांग, चन्दन, सिंदूर और आभूषणों से श्रृंगार किया गया। साथ ही भगवान को तिरंगा वस्त्र अर्पित किया गया वहीं, तीन रंगों से बनी माला भी पहनाई गई।

फूलों से सजाया गर्भगृह
हर साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर्षक साज-सज्जा की जाती है। इस साल देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, जिसके उपलक्ष्य में मंदिर में विशेष सजावट की गई। मंदिर के बाहर जहां तिरंगा झंडा लगाया गया। साथ ही बाबा महाकाल को भी राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सजाया गया है। मंदिर के गर्भगृह में फूलों से मनमोहक सजावट की गई।

मंदिर परिसर में विशेष सजावट
महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में तीन रंगों की लाइट से सजावट की गई हैं। जो मंदिर में देशभक्ति की आभा बिखेर रही हैं। मंदिर में आने वाले भक्त साज सज्जा को देखकर काफी प्रसन्न हैं। वहीं लोग मंदिर के बाहर से सेल्फी और वीडियो भी बना रहे हैं।
#उज्जैन: ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में #स्वतंत्रता_दिवस के अवसर पर बाबा महाकाल का #तिरंगे के रंग में श्रृंगार हुआ। इस दौरान भगवान #महाकाल की विशेष आरती भी की गई । देखें #वीडियो#IndependenceDay #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GgoD88fdwJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 15, 2022
ये भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच आजादी का जश्न : CM शिवराज ने फहराया तिरंगा, बोले- भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे