बॉलीवुडमनोरंजन

Alia Bhatt ने फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन के दौरान फ्लॉन्ट किया Baby Bump, 82 हजार की ड्रेस में चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं। 27 जून 2022 को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इन दिनों आलिया की प्रेग्नेंसी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। वहीं अब एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें आलिया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

आलिया ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय करने के साथ ही आलिया अपने प्रोफेशनल फ्रंट में भी काफी एक्टिव हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म डार्लिंग को प्रमोट कर रही हैं। फिल्म प्रमोशन के एक इवेंट में मॉम-टू-बी आलिया भट्ट अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आलिया के फेस पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा उनकी ड्रेस भी चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि, फिल्म डार्लिंग्स के जरिए आलिया भट्ट बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू करने वाली हैं।

आलिया ने पहनीं 82,000 की ड्रेस

आलिया ने तस्वीरों में फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो सुपर स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया। एक्ट्रेस की खूबसूरत ड्रेस की कीमत 82 हजार रुपए बताई जा रही है।

बता दें कि, पिछले दिनों वह अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’की शूटिंग के लिए लंदन में थीं और कुछ दिनों पहले ही वह मुंबई लौटी हैं।

ये भी पढ़ें- अप्रैल में ही प्रेग्नेंट हो गईं थीं Alia Bhatt? 2 महीने पहले इस लड़की ने किया था खुलासा, बैन हो गया था अकाउंट

कब रिलीज होगी फिल्म डार्लिंग

आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग की बात करें तो ये एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में आलिया लीड रोल में दिखेंगी। करण जौहर ने फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका रिव्यू फैंस के साथ शेयर कर दिया है। उन्होंने डार्लिंग को 5 स्टार दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कपूर खानदान में जल्द गूंजेंगी किलकारियां: मां बनने वाली हैं Alia Bhatt, अल्ट्रासाउंड की तस्वीर शेयर कर दी Good News

शादी के दो महीने बाद किया प्रेग्नेंसी का ऐलान

आलिया और रणबीर ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। आलिया ने शादी के लगभग दो महीने बाद ही 27 जून को एक तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button