
सिहोरा थाना अंतर्गत दर्शनी गांव में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। यहां एक कलयुगी पुत्र ने शराब के नशे में अपने विकलांग पिता के साथ मारपीट की और खटिया से बांधकर कपड़े डालकर आग लगाकर जिंदा जला दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिता को खटिया से बांधा और आग लगा दी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम दर्शनी निवासी रामजी कोल (65) पैर से विकलांग हैं। मंगलवार रात करीब 10:30 बजे के छोटा बेटा आदेश कोल (26) शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से विवाद करने लगा। बीच-बचाव करने आई मां कोरी बाई (60) को कुल्हाड़ी दिखाकर भगा दिया। मारपीट करने के बाद आरोपी ने पिता को खटिया से बांधा और घर के कपड़े डालकर आग लगा दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब की लत के कारण पत्नी ने छोड़ा
जानकारी में पता चला है कि आरोपी आदेश कोई काम धंधा नहीं करता, साथ ही वह शराब का आदी था। शराब के नशे में वह आए दिन विकलांग पिता और मां के साथ मारपीट करता था। आदेश की शादी भी हो चुकी है लेकिन शराब की लत के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई।
मां बोली- नहीं भागती तो मुझे भी मार देता
आरोपी की मां कोरी बाई ने बताया कि रात में आदेश शराब के नशे में घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जब उसने बीच-बचाव किया तो आदेश उसके पीछे कुल्हाड़ी लेकर दौड़ पड़ा। अगर वह वहां से नहीं भागती तो आदेश उसे भी मौत के घाट उतार देता।
एसएफएल की टीम ने लिए सैंपल
दर्शनी गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी ग्रामीणों को सुबह लगी। वहीं गांव के कोटवार ने घटना की सूचना से होरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के अंदर से अधजली लाश को पीएम के लिए सिहोरा मर्चुरी पहुंचाया। घटनास्थल पर पहुंची एसएफएल की टीम ने घटनास्थल से आवश्यक नमूने लिए। वहीं पुलिस ने आरोपी आदेश को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: शहडोल : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा