क्रिकेटखेल

IND vs WI ODI 2022 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान; कोहली, रोहित और बुमराह को आराम

BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। रवींद्र जडेजा टीम को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम 3 वनडे और 5 टी-20 खेलेगी।

टीम इंडिया के कप्तान रह चुके धवन

शिखर धवन इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उस दौरे पर भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही थे। टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। उन्हें पहली बार यह दायित्व दिया गया है। हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली।

रोहित-विराट समेत इन खिलाड़ियों को दिया आराम

बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं।

वनडे टीम में इनकी हुई वापसी

वनडे टीम में शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान की वापसी हुई है। ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान इस सीरीज में अपने वनडे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। शुभमन गिल ने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तीन वनडे मैचों में उनके नाम कुल 49 रन हैं। दीपक हुड्डा ने इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच पिछले सा जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई।
दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई।
तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई।

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई।
दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त।
तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त।
चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त।
पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त।

भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, रूट-बेयरस्टो ने शतक लगाकर छीनी जीत

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button