
मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया। सिमरिया थाना अंतर्गत मोहंद्रा चौकी के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, बस हरदुआ से पवई होते हुए पन्ना जा रही थी। तभी अचानक रास्ते में बस की स्टेयरिंग फेल होने के कारण हादसा हो गया। बता दें कि ये हादसा मोहंद्रा चौकी के पास पिपरहा मोड़ पर हुआ है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा : बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 से ज्यादा लोग घायल
घटनास्थल पर पहुंचे BJP विधायक
घटना की जानकारी मिलते ही पवई से बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को राहत बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- उमरिया में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत; 4 घायल