भोपालमध्य प्रदेश

पुलिस विभाग में फेरबदल : भोपाल के 9 थानों के TI बदले, देखें लिस्ट

भोपाल। राजधानी के 9 थानों के टीआई के प्रभार में फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर के अनुमोदित आदेश पर हेडक्वार्टर DCP ने आदेश जारी किए है। जिसमें टीआई रूपेश दुबे को निशातपुरा थाने, भान सिंह प्रजापति को कटाराहिल्स थाने, मनीषराज सिंह भदौरिया को हबीबगंज थाने, चतुर्भुज राठौर को ऐशबाग थाने, अनिल बाजपेयी को कमलानगर थाने, विजय सिसौदिया को कोहेफिजा थाने, सौरभ पांडेय को शाहजहांनाबाद थाने, जहीर खान को गौतमनगर थाने एवं उमेश यादव को स्टेशन बजरिया थाने से हटाकर श्यामला हिल्स थाने भेजा गया।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : बड़वानी में शराब पीकर मतदान सामग्री लेने पहुंचा पीठासीन अधिकारी, निलंबित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button