इंदौरमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav 2022 : बड़वानी में शराब पीकर मतदान सामग्री लेने पहुंचा पीठासीन अधिकारी, निलंबित

मप्र के बड़वानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान शराब पीकर आए पीठासीन अधिकारी को तुरंत निलंबित कर दिया गया।

बड़वानी जिला एवं विकास ठीकरी के मतदान नोडल प्रभारी घनश्याम धनगर के निर्देश पर जनपद पंचायत ठीकरी के रिटर्निग अधिकारी भागीरथ वाखला ने मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी रूमाल सिंह भार्गव कार्यशाला निर्देशक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बड़वानी को शराब पीकर मतदान सामग्री लेने के लिए आने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

रिटर्निंग अधिकारी ठीकरी के मुताबिक, गुरुवार को सभी मतदान दल के सदस्यों को आईटीआई परिसर कुआं से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रमांक-2 निलेश दुरखुरे ने रिपोर्ट देकर बताया था कि उनके क्षेत्र के मतदान दल क्रमांक-1096 के पीठासीन अधिकारी शराब का सेवन किए हुए है। जिससे वे अपने दायित्व का निर्वहन अच्छी तरह से करने में असमर्थ है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई।

कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने दूसरे चरण में शामिल समस्त सेक्टर अधिकारियों एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे आकस्मिक रूप से मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदान पार्टियों का निरीक्षण करें। यदि कोई मतदानकर्मी नशे में पाया जाता है तो उसकी जानकारी तत्काल संबंधित एसडीएम को दें। जिससे दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर उनके स्थान पर रिजर्व दल से कर्मियों को लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav 2022 : दूसरे चरण की वोटिंग कल, 106 जनपद पंचायतों की 7,655 ग्राम पंचायतों के लिए होगा मतदान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button