
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में मौजूद कई विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि आप (बागी विधायक) कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं। आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है, आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं। आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं।
उद्धव ने बागी विधायकों को बातचीत के लिए बुलाया
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि आप (बागी विधायक) में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और उन्होंने अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप मेरे सामने बैठो, शिवसैनिकों और लोगों के मन में जो भ्रम है उसे दूर करो, उसमें से एक निश्चित रास्ता निकलेगा, हम साथ बैठेंगे और उसका रास्ता निकालेंगे।
उद्धव ठाकरे ने की ये भावुक अपील
सीएम उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को एक भावुक संदेश जारी किया है। इस संदेश के जरिए उन्होंने कहा कि किसी की गलतियों के झांसे में ना आएं। शिवसेना ने आपको जो सम्मान दिया है, वो कहीं नहीं मिल सकता। शिवसेना पार्टी प्रमुख और परिवार के मुखिया के रूप में मुझे अभी भी आपकी चिंता है। उद्धव ने आगे कहा कि अभी बहुत देर नहीं हुई है, आप लोग मुंबई आकर मेरे सामने बैठें और शंकाओं को दूर करें।
नड्डा के घर पहुंचे देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंचे।
दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पहुंचे। #BrrakingNews @Dev_Fadnavis @AmitShah #PeoplesUpdate pic.twitter.com/lVzBNADPUX
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 28, 2022