अन्यमनोरंजन

इस एक्टर पर धोखाधड़ी का मामला, महिला ने लगाया 2 करोड़ की ठगी का आरोप

टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता करणवीर बोहरा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि एक्टर ने 2.5% ब्याज रिटर्न का वादा करके 1.99 करोड़ रुपए लिए थे। एक 40 साल की महिला ने करण समेत 5 अन्य लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप में ओशिवरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि महिला ने दावा किया है कि एक करोड़ रुपए की राशि लौटा दी गई है।

महिला को दी गोली मारने की धमकी

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, एक्टर करणवीर बोहरा ने सिर्फ 1 करोड़ रुपए ही लौटाएं हैं और वो बाकी के पैसे वापस नहीं दे रहे हैं। साथ ही बताया कि, जब उसने करणवीर बोहरा को पैसे लौटाने के लिए कहा तो एक्टर और उनकी पत्नी तजिंदर सिद्धू उर्फ टीजे सिद्धू ने उनके साथ काफी बदतमीजी की और उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे को अब ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उनके बयान रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया जाएगा। इनके अलावा अन्य आरोपियों को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।

लॉकअप में कहा था- ‘कर्ज में डूबा हूं’

करणवीर बोहरा ने हाल ही में कंगना रणौत के रिएलिटी शो लॉकअप में इस बात का खुलासा किया था कि वह सिर से पांव तक कर्ज में डूबे हुए हैं। एक्टर ने बताया था कि पिछले 7 सालों से वो अपने करियर में अच्छा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कबूला था कि उनके खिलाफ पैसा न लौटाने के कारण कई केस दर्ज हो चुके हैं। उन पर कई केस चल रहे हैं। एक्टर ने बताया कि, 2015 से अब तक मैंने जो भी काम किया है या कर रहा हूं वो सिर्फ पैसों के लिए कर रहा हूं। मेरी जगह कोई और होता तो अभी तक आत्महत्या कर चुका होता।’

ये भी पढ़ें- Brahmastra Trailer Release: इंतजार खत्म! ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में दिखेगा VFX का जबरदस्त तड़का

कौन है करणवीर बोहरा?

एक्टर ने 1990 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘तेजा’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। करणवीर बोहरा ‘दिल से दी दुआ: सौभाग्यवती भव:’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘कुसुम’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone की सेट पर बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाना पड़ा; ये है वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button