
भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर घमासान जारी है। वहीं ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है।
7 शहरों में ओवैसी की पार्टी लड़ेगी
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM इस बार मप्र के निकाय चुनाव अपनी किस्मत आजमाएगी। उनकी पार्टी मध्य प्रदेश के 7 शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम और खंडवा नगर पालिकाओं में चुनाव लड़ेगी।
साल 2015 में हुई थी एंट्री
गौरतलब है कि हैदराबाद समेत कई दक्षिणी राज्यों में अपनी पैठ बना चुकी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी अब हिन्दी भाषी राज्यों में भी अपनी पहुंच बना रही है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में ओवैसी की पार्टी ने साल 2015 में सबसे पहले एंट्री मारी थी और अपनी तब से लेकर अब तक वो यहां अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी हुई है।