
मप्र के खंडवा जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: इंदौर : तेंदुए ने 7 साल की मासूम का गला दबोचा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; घर के बाहर सो रहा था परिवार
दोनों वाहनों के पुर्जे रोड पर बिखर गए
जानकारी के मुताबिक, ये घटना देशगांव से पहले रोशिया फाटे के पास घटित हुई। देशगांव चौकी पुलिस ने बताया घटना सुबह लगभग 5 बजे की है। घायलों को पुलिस वाहनों से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बस और ट्रक में भिंड़त ऐसी थी कि दोनों वाहनों के पुर्जे रोड पर बिखर गए। घायलों को बाहर निकाला गया। स्लीपर कोच बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमरावती जिले जा रही थी। बस में सवार यात्रियों की मानें तो बस ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। उसे कई बात टोका भी लेकिन वह नहीं माना।
ड्राइवर लापरवाही से चला रहा था बस
जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का कहना है कि स्लीपर कोट बस हंस ट्रेवल्स की थी। बस में सवार यात्रियों की मानें तो बस ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। उसे कई बात टोका भी लेकिन वह नहीं माना। देशगांव चौकी पुलिस ने बताया जिला अस्पताल में 17 घायल भर्ती है। ट्रक के ड्राइवर ने मौके पर ही तड़पते हुए जान दे दी।