इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : तेंदुए ने 7 साल की मासूम का गला दबोचा, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम; घर के बाहर सो रहा था परिवार

इंदौर के चोरल जंगल में तेंदुए ने एक सात साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल बच्ची की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई। वन विभाग ने ग्रामीणों को सर्तक रहने की हिदायत दी है। मासूम रात में अपनी मां के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी।

ये भी पढ़ें: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, सड़क किनारे मिला शव; फील्ड डायरेक्टर ने बताई मौत की वजह

मां के साथ सो रही थी मासूम

जानकारी के मुताबिक, ये घटना बुधवार देर रात सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल रेंज के मेंडल गांव में हुई। गर्मी अधिक होने से ग्रामीण राजू वसुनिया अपने परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। जिसमें 7 साल की रूबीना भी अपनी मां के साथ सो रही थी। रात 2 से 3 बजे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया। तेंदुए ने बच्ची की गर्दन को जबड़ों में दबोच लिया। उसके चिल्लाने के बाद परिवार के बाकी सदस्यों की नींद खुल गई।

तेंदुआ जंगल की तरफ भागा

ग्रामीणों ने पत्थर फेंककर बच्ची को बचाने की कोशिश की। थोड़ी दूर जाकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। इसके बाद पिता राजू ने गंभीर अवस्था में बच्ची को अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई।

ग्रामीणों को जंगल में ना जाने की हिदायत

हादसे का शिकार बच्ची के माता-पिता गांव और जंगलों में मजदूरी करते हैं। इसके चलते जंगल में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं। वन विभाग के अनुसार घटना बुधवार रात 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। वन विभाग ने बताया कि चोरल रेंज में तेंदुए के मूवमेंट होते रहते हैं। वहीं ग्रामीणों को शाम 6 बजे बाद जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी है। वन विभाग द्वारा तेंदुए के पग मार्क से उसकी तलाश की जा रही है। हमले से मौत होने के चलते परिवार को मुआवजा दिया गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button