
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म से अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक भी सामने आया है। पोस्टर में अमिताभ बच्चन काफी खूंखार नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा लिखा गया है। बता दें कि, 15 जून को ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है।
बिग बी का दमदार लुक
अमिताभ बच्चन इसमें सफेद बालों और दाढ़ी में दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी हैं, जिनसे खून निकल रहा है। उनके हाथ में तलवार है जिसे उन्होंने धारदार जगह से पकड़ा हुआ है। करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र से अमिताभ बच्चन का ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘गुरू है गंगा ज्ञान की। काटे भाव का पाश। गुरू उठा ले अस्त्र जब। करे पाप का नाश।’
गुरू है गंगा ज्ञान की । काटे भाव का पाश
गुरू उठा ले अस्त्र जब । करे पाप का नाशEk aisi Roshni jismein hai… har andhere ko haraane ki Shakti.
Here comes GURU! The Wise Leader who holds the PRABHĀSTRA: The Sword of Light!
BRAHMĀSTRA Trailer out on JUNE 15th. pic.twitter.com/eriYfcGb5b
— Karan Johar (@karanjohar) June 9, 2022
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म का टीजर पहले रिलीज हो चुका है। इसका ट्रेलर 15 जून को रिलीज होगा। ब्रह्मास्त्र का पहला भाग 09 सितंबर 2022 को रिलीज हो रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अमिताभ बच्चन के अलावा मौनी रॉय भी अहम रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है।