
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खंडवा रोड भेरुघाट सेक्शन में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक में आग लग गई, जिसमें बाइक चला रहे युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं बहन, भांजा-भांजी की भी मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसा ?
सिमरोल पुलिस के मुताबिक, लोकेश मकवाना (22 वर्षीय) निवासी ग्राम मेंडल अपनी बहन पूजा पति सालगराम (30 वर्षीय), भांजी कुमकुम (8 वर्षीय) और आठ माह के भांजे दीपक के साथ बाइक से जा रहा था। तभी अचानक चोरल रोड पर ओवरटेक कर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई और बाइक चला रहा लोकेश जिंदा जल गया।
बहन और भांजा-भांजी बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के कुछ देर बाद बहन की मौत हो गई, जबकि भांजा-भांजी को एमवाय अस्पताल इंदौर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
बहन को घर छोड़ने जा रहा था लोकेश
लोकेश की बहन पूजा सिमरोल में रहती थी। रविवार को लोकेश बहन और भांजा-भांजी को लेकर सिमरोल गया था। बता दें कि दोपहर में खाना खाने के बाद सभी लोग बाइक से निकले थे। कुछ दूर जाने के बाद ही ये हादसा हो गया। लोकेश के परिवार में उसका भाई राहुल और माता-पिता हैं। वे पिता के साथ खेती करता था।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने पत्नी को मारी गोली, वारदात के बाद मौके से फरार