
मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग को इंदौर में एच1एन1 संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं। बता दें कि इसमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल तीनों मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
CMHO का बयान
इंदौर के CMHO डॉ. बीएस सत्या ने बताया कि जिले में एच1एन1 संक्रमण के तीन मरीज मिले हैं। इसमें एक महिला और दो पुरुष हैं। फिलहाल तीनों अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर है।
संपर्क में आए व्यक्तियों में नहीं मिला संक्रमण
CMHO डॉ. बीएस सत्या ने बताया कि तीनों मरीजों के घरों के आसपास सर्वे कराया गया है। अभी उनके घर के आसपास और संपर्क में आए लोगों में वायरस नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- MP Corona Update : पिछले 24 घंटे 43 नए संक्रमित मिले, इंदौर में सबसे ज्यादा मामले दर्ज