
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। इस दौरान राष्ट्रपति भोपाल, उज्जैन और इंदौर के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को भोपाल आगमन के दौरान आमजन की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से 7:30 बजे तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन तक ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। इसका ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी किया है।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए 1 हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर होंगे।
ट्रैफिक पुलिस का डायवर्सन प्लान (शाम 6 से 7:30 बजे तक)
- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर रुक जाएंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें, जिन्हें हलालपुर बस स्टैंड जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा, बैरागढ़ रोड होते हुए हलालपुर तक जा सकेंगी।
- राजगढ़-ब्यावरा तरफ से आने वाली बसें जिन्हें नादरा बस स्टैंड तरफ जाना है, वे मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधीनगर तिराहा, करोंद, जेपी नगर तिराहा से नादरा आ-जा सकेंगी।
- लालघाटी से नरसिंहगढ़ तिराहे, गांधी नगर तिराहे से लालघाटी की ओर सभी वाहनों पर रोक रहेगी।
- पॉलिटेक्निक चौराहे से रेतघाट की ओर लो फ्लोर बसें एवं फीडर बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- जवाहर चौक से पॉलिटेक्निक की ओर जाने वाली लो फ्लोर बसों एवं फीडर बसों का मार्ग बाणगंगा चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, पुराना मछली घर तिराहा, खटलापुरा मंदिर रोड होकर लिली चौराहे से अपने गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगी।
राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई को भोपाल पहुंचेंगे। 28 मई को भोपाल में स्वास्थ्य संस्थाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति 29 मई की सुबह भोपाल से उज्जैन जाएंगे। यहां राष्ट्रपति कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा भी करेंगे। इसके बाद दोपहर में राष्ट्रपति इंदौर होते हुए दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें- यात्रियों ने प्लेटफार्म पर किया गरबा, रतलाम स्टेशन पर समय से पहले पहुंची ट्रेन; देखें VIDEO