
‘अवतार’ हॉलीवुड की एक ऐसी कहानी है, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने विजुअल इफेक्ट के दम पर नया कीर्तिमान बनाने में कामयाब रही थी। करीब एक दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म के सीक्वल का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। नीले रंग के जीवों की इस कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल का टाइटल भी सामने आ गया है। इसका टीजर और ट्रेलर भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
जल्द रिलीज होने वाला है टीजर
जेम्स कैमरून के अवतार के सीक्वल का ऑफिशियल टाइटल “अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टीजर डॉक्टर स्ट्रेंज की रिलीज के आस-पास ही जारी किया जाएगा। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ 6 मई,2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि, अगले महीने की शुरुआत में ही अवतार 2 का टीजर रिलीज कीया जाएगा।
एक बार फिर रिलीज होगी ओरिजिनल अवतार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अवतार के सीक्वल से पहले 20वीं सेंचुरी स्टूडियो भी पहली अवतार को सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज कर रहा है। यह फिल्म 23 सितंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी।
#avatar sequel is called Avatar The Way of Water and the teaser trailer will be attached to #DoctorStrangeInTheMultiverseOfMadness only in theaters pic.twitter.com/h2NSPZSzU2
— Steven Weintraub (@colliderfrosty) April 27, 2022
आगे बढ़ाई जाएगी अवतार की कहानी
फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज की गई थी। अब अवतार के सीक्वल में नया चैप्टर शुरू किया जाएगा। ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ सैम वर्थिंगटन के जेक और जो सलदाना नेटियरी के जीवन के अगले अध्याय का अनुसरण करेगा, क्योंकि वे अब माता-पिता बन गए हैं।
ये भी पढ़ें- Cannes 2022: 75वें ‘फेस्टिवल डी कान्स’ की जूरी मेंबर बनीं Deepika Padukone, डेट्स भी आईं सामने
इस दिन रिलीज के लिए तैयार है फिल्म
लंबे इंतजार के बाद अब अवतार का सीक्वल भी रिलीज के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ को 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- फैन ने शादी के कार्ड पर छपवाया ‘KGF 2’ का ये डायलॉग, सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल