नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आइशा मुखर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें दोनों के तलाक की खबर है। आइशा की यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि धवन ने इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि धवन और आइशा ने 2012 में शादी की थी। आयशा ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था, जिनसे उन्हें 2 बेटियां हैं। बाद में 2014 में धवन और आयशा को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जोरावर है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस खबर को हालांकि अभी पुष्ट माना जा रहा है।
आइशा का इंस्टा पोस्ट
आइशा ने इंस्टा पर लिखा- मुझे लगता था कि तलाक एक डर्टी शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं बन गई। यह काफी हास्यास्पद है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं। पहली बार जब मैं तलाक से गुजरी तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया है और स्वार्थी भी महसूस किया। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को निराश कर रही हूं और यहां तक कि कुछ हद तक मुझे ऐसा लगा जैसे मैं भगवान को निराश कर रही हूं। तलाक इतना गंदा शब्द था।
आइशा ने आगे लिखा – तो अब कल्पना कीजिए मुझे इससे दूसरी बार गुजरना होगा। यह डरावना है। एक बार पहले ही तलाकशुदा होने के कारण ऐसा महसूस हुआ कि दूसरी बार के दौर में मेरे पास और अधिक दांव पर था। मेरे पास साबित करने के लिए और भी बहुत कुछ था। इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूट गई तो यह वाकई डरावना था।
https://www.instagram.com/p/CTeBuiopxES/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1eb45014-926c-47eb-a587-d8846dba22ae