
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया। बता दें कि घटना कोकरनाग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले की है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी: पत्नी और 3 बेटियों की गला काटकर हत्या, फंदे पर लटका मिला पति
इलाके में घेरांबदी कर तलाशी अभियान जारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोकरनाग के वटनार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर, आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है।
ये भी पढ़ें- सपा को एक और बड़ा झटका, अखिलेश के करीबी इस नेता ने भी दिया इस्तीफा
इस इलाके में छिपे हैं आतंकी
जानकारी के मुताबिक, कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने समुचित जवाब दिया। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
ये भी पढ़ें- पंजाब: भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान, जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली; पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड