भोपालमध्य प्रदेश

प्रदूषण के मामले में मप्र के 52 जिलों में भोपाल 10 वें नंबर पर, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की वार्षिक रिपोर्ट

साकिब खान, भोपाल। पिछले साल कोरोना काल में प्रदेश में झाबुआ की हवा सबसे साफ (गुड) रही। यहां एक्यूआई 42.71 दर्ज किया गया। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक सिंगरौली सबसे प्रदूषित (मॉडरेट) रहा। प्रदेश के सभी 52 जिलों में प्रदूषण के मामले में राजधानी भोपाल 10वें नंबर पर रहा। यहां वायु गुणवत्ता मध्यम (मॉडरेट) रही। यह रिपोर्ट पीएम-10 एयर क्वालिटी इंडेक्स के नाम से जारी की गई है। इसमें 12 जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (अदक) मॉडरेट श्रेणी में रही। भोपाल में बीते साल एक्यूआई औसतन 105.56 रहा। मप्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल मैनेजर बृजेश शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय के अनुसार यह रिपोर्ट सालाना औसत के अनुसार बनाई गई है। इसमें लाइव एवं मैनुअल दोनों तरह से आंकड़े शामिल किए गए हैं।

मप्र के 35 जिलों की हवा संतोषजनक

झाबुआ के अलावा बड़वानी और अलीराजपुर की हवा सबसे शुद्ध (गुड) दर्ज की गई। यहां एक्यूआई 42.71, 49.84 और 50.82 दर्ज किया गया। 35 जिलों की हवा संतोषजनक दर्ज की गई। इसमें अशोकनगर, सीधी, शहडोल आदि शामिल हैं। एमपीसीपीसीबी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन समेत 14 शहरों की लाइव मॉनीटरिंग करता है।

टॉप टेन प्रदूषित शहर

शहर AQI
सिंगरौली 169.40
कटनी 120.58
जबलपुर 115.69
उज्जैन 114.80
ग्वालियर 114.73
हरदा 112.84
विदिशा 110.18
सीहोर 107.93
होशंगाबाद 103.93
भोपाल 105.56

कितना एक्यूआई सही

AQI Level of Concern
0-50 गुड
51-100 सैटिसफैक्टरी
101-200 मॉडरेट
201-300 पुअर
301-400 वेरी पुअर
401-500 सीवियर

ये भी पढ़ें- गलत ट्वीट कर फंसे दिग्विजय सिंह! गृह मंत्री ने दिए कानूनी कार्रवाई के संकेत

संबंधित खबरें...

Back to top button