भोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में अनियंत्रित होकर कार पलटी, 3 लोगों की मौत; 7 घायल

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इछावर के चैनपुरा गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई।

ये भी पढ़ें- पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, CM शिवराज ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कहां और कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, चैनपुरा गांव के पास ग्राम भावरा रोड के मोड़ पर कार की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। बता दें कि कार में 10 लोग सवार थे। जिनमें से 46 वर्षीय कृष्णा अजय सिंह सेंधव निवासी ग्राम नीलबड़ इछावर, 45 वर्षीय धनु पप्पू सिंह निवासी ग्राम रामदासी इछावर, 12 वर्षीय कुमारी स्नेहा पिता सुरेंद्र सिंह सेंधव निवासी ग्राम रामदासी इछावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- MP Mausam Update : गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं! प्रदेश के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- मंडला पुलिस की भू माफियाओं पर कार्रवाई, जमींदोज किया अवैध निर्माण

कार सवार रामदासी गांव के निवासी हैं

मृतक और घायल नीलबड़, रामदासी गांव के निवासी हैं। सभी एक ही परिवार के सेंधव जाति के बताए जा रहे हैं। ये सभी माता पूजन के कार्यक्रम में नीलबड़ से ग्राम पाटलिया थाना आष्टा जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, बोले- शिवराज सिंह चौहान ही होंगे अगले CM

संबंधित खबरें...

Back to top button