
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में 85.49 करोड़ की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवर-ब्रिज का लोकार्पण किया। साथ ही सत्येंद्र पाठक स्मृति चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक संजय पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
45 करोड़ की लागत से बनेगा एक और ब्रिज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कटनी की जनता को इस ओवर ब्रिज को समर्पित करते हैं। एक और 45 करोड़ की लागत का ओवर ब्रिज 3-4 महीनों में पूर्ण हो जाएगा। खेल के मैदान और विकास के किसी कार्य में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा : सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक छोटे से घर में कई परिवार रहने को मजबूर हैं, तो ऐसे लोगों को पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाया जाएगा। उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य योजनाओं में पक्के मकान बनाएंगे। इंदौर लगातार पांच बार से स्वच्छता में नंबर-वन है। आज कटनी जिले के निवासी भी संकल्प लें कि वे अपने कटनी शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।
कोरोना काल का बिल सरकार भरेगी
सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना काल में जिन गरीबों के बिजली बिल बकाया थे, उन्हें भरने की जरूरत नहीं है वो बिल सरकार भरेगी। जिनके पास रहने की जगह नहीं है, ऐसे लोगों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया जाएगा। अगले तीन सालों में सभी गरीबों को पीएम आवास योजना में पक्के मकान बनाकर देंगे।
दूसरों के भले से बड़ा कोई धर्म नहीं है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा यह कहते हैं कि हर काम सरकार नहीं कर सकती सरकार के साथ समाज को भी जुड़ना चाहिए। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यह अस्पताल जनभागीदारी के बहुत बड़े उदाहरण के तौर पर सामने आया है। जीवन वास्तव में कैसा होना चाहिए, दूसरों के भले से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ऐसे काम जो दूसरों को जीवन दे दे। बेहतर इलाज से दूसरों को जिंदगी मिलती है।
विधायक पाठक जनसेवा के कार्य में जुटे हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने कटनी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक जी के चरणों में प्रणाम करता हूं। उन्होंने धन अर्जित किया और उसे गरीबों और कमजोर वर्ग के कल्याण में लगा दिया। जीवन तो उसी का सार्थक है, जो दूसरों के काम आए। सीएम ने कहा कि कर्मयोगी पं.सत्येन्द्र पाठक जी के सुपुत्र संजय पाठक जनसेवा के कार्य में समर्पित भाव से जुटे हैं। नि:संदेह, आज इन पर इनके पिता को गर्व हो रहा होगा। मैं संजय जी को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं। सीएम ने कहा कि स्वर्गीय सत्येंद्र पाठक जी ने केवल धन अर्जित नहीं किया बल्कि उसे परमार्थ के कार्य में भी लगाया। श्री रामचरितमानस में कहा गया है, ”परहित सरिस धरम नहिं भाई। पर पीड़ा सम नहिं अधमाई।” मंत्री रहते हुए उन्होंने हमेशा दूसरों की भलाई ही की थी।
समाज की सहभागिता जरूरी है : वीडी शर्मा
कार्यक्रम में सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि समाज की सहभागिता के बिना शिक्षा और स्वास्थ्य को सुविधाजनक नहीं बना सकते हैं। पाठक परिवार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भावना को साकार करने का काम किया है। संपन्न तो बहुत होते हैं लेकिन सेवा की भावना दिल में होना चाहिए। आधुनिक चिकित्सा का केंद्र बनेगा कटनी का जिला चिकित्सालय। जिला अस्पताल का नाम आदरणीय सत्येंद्र पाठक के नाम पर होगा। सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी।
कटनी विधायक पाठक ने किया सभी का स्वागत
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सत्येंद्र पाठक स्मृति चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन किया। कटनी विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मप्र के मुखिया हमारे परिवार के मुखिया और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप रहते हुए मप्र के प्रधान सेवक शिवराज सिंह चौहान का स्वागत करता हूं। साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री गोपाल भार्गव समेत सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि का स्वागत करता हूं।


48 पिलर पर खड़ा है MP का सबसे ऊंचा आरओबी
रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में इंजीनियरिंग की अत्याधुनिक तकनीक और सामग्री का प्रयोग किया गया है। ब्रिज पर शोर में कमी के लिए नोइज बैरियर लगाया गया है। 48 पिलर पर खड़े इस रेलवे ओवर ब्रिज कम फ्लाई ओवर की बरगवां से चांडक चौक तक कुल लंबाई 1433.51 मीटर है। इस ब्रिज की भारवाहन क्षमता 70 टन हैं। ये आरओबी 18.04 मीटर ऊंचा है। आरओबी में कुल 47 स्पॉन हैं, जिसमें 51-51 मीटर के दो ऐसे स्पॉन हैं, जिनके एक गर्डर का वजन डेढ़ सौ टन और ऊंचाई 3 मीटर हैं।