
आज इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे है। संयुक्त राष्ट्र में विशेष सलाहकार रहे जेमी इलियन के प्रस्ताव पर हर साल 20 मार्च को इंटरनेशल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया जाता है। जुलाई 2012 में इसका ऐलान किया गया था। ऐसा माना जाता है कि जो समाज खुश रहता है वह समाज सबसे ज्यादा प्रगति करता है। साथ ही जो देश सबसे ज्यादा खुशहाल है वह सबसे ज्यादा आर्थिक उन्नति भी करता है।
भारत में कौन सबसे ज्यादा खुश है?
इंटरनेशल डे ऑफ हैप्पीनेस के मौके पर हैप्पी+ नाम की संस्था का एक सर्वे सामने आया है, इसमें भारत में बुजुर्ग सबसे ज्यादा खुश हैं। पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा प्रसन्न हैं और टीनएजर्स की लाइफ मजे में हैं। बस 35 से 48 साल की आयु वर्ग वाले पुरुष दुखी हैं। हैप्पी+ कंसल्टिंग के सभी 28 राज्यों व 8 केंद्रशासित राज्यों में 20,073 लोगों पर किए सर्वे में ये नतीजे आए।
भारत में कौनसा राज्य सबसे खुश व संतुष्ट?
अगर राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो देश में सबसे खुश व संतुष्ट हिमाचल प्रदेश हैं। पंजाब दूसरे, उत्तराखंड तीसरे और चंडीगढ़ चौथे नंबर पर है। वहीं, 36 राज्यों की सूची में मप्र 35वें और यूपी सबसे नीचे है। हैप्पी+ ने कई पैमानों पर रैंकिंग की। इनमें हैप्पीनेस इंडेक्स, सकारात्मक, नकारात्मक भावनाएं, सोशल सपोर्ट, पसंदीदा काम की आजादी, उदारता, भ्रष्टाचार, माइक्रो हैप्पीनेस लेवल शामिल है। इसके अलावा हेल्थ इंडेक्स, प्रति व्यक्ति आय, साक्षरता दर आदि के आधार पर भी राज्यों को आंका गया।
ये भी पढ़ें- Weather Update : दस्तक देने वाला है साल का पहला चक्रवात, मार्च में ही पड़ने लगी मई-जून वाली गर्मी
भारत के पड़ोसी देश हैं आगे
संयुक्त राष्ट्र की एनुअल हैप्पीनेस इंडेक्स में फिनलैंड लगातार पांचवें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश चुना गया है। जबकि तालिबानी हुकूमत से जूझ रहा अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश है। डेनमार्क, आइसलैंड, स्विटजरलैंड और नीदरलैंड टॉप 5 में खुशहाल देशों में शामिल हैं। जबकि अमेरिका 16वें और ब्रिटेन 17वें नंबर है।
इसमें भारत को 146 देशों में 136वां स्थान मिला है। पिछले बार भारत का नंबर 139वां था, यानी भारत की रैंकिंग में तीन पायदान का सुधार हुआ है। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान 121वें रैंक के साथ भारत से बेहतर स्थिति में है।
ये भी पढ़ें- बहुत ही स्पेशल है आज की तारीख 22 02 2022, जानें 21वीं सदी की ऐसी ही तारीखों के बारे में…
इस साल की थीम
साल 2013 में पहली बार इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे मनाया गया। इस दिन को मनाने के पीछे यह कारण है कि इससे लोगों को जीवन में खुशियों का महत्व बढ़े। इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे को हर साल सेलिब्रेट करने का रेजुलेशन 20 जुलाई 2012 में संयुक्त राष्ट्र से पास हुआ था। इस साल इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे की थीम है ‘शांत और समझदार बने रहें और दूसरों के प्रति दया की भावना बनाए रखें (Keep Calm, Stay Wise and Be Kind)’।