
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। डिफेंस ऑफिसियल्स ने इसकी जानकारी दी है। फिलहाल पायलट और सह-पायलट के बारे में पता लगाया जा रहा है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूटा
जानकारी के मुताबिक, गुरेज के तुलैल इलाके में हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। बाद में पता चला कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिस पर भारतीय सेना और वायुसेना ने तत्काल गुजरान नाला इलाके में रेस्क्यू टीम को भेजा।
ये भी पढ़ें : कॉमेडियन से कैसे King बने भगवंत मान… ऐसे बदली किस्मत, कभी कॉमेडी शो में सिद्धू के सामने करते थे परफॉर्म