
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। मोहाली टेस्ट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। इसके साथ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी टॉप-5 में वापसी हो गई है। टॉप-10 में फिलहाल टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2022 का शेड्यूल जारी : CSK और KKR के बीच खेला जाएगा पहला मैच, जानिए कब है मैच
टेस्ट सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन
रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में नाबाद 175 रन बनाए थे। इसके बाद 9 विकेट भी अपने नाम किए थे। इसी का फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। ऑलराउंडर रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज जडेजा के पास 406 अंक हैं। होल्डर के पास 382 और अश्विन के पास 347 अंक हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन चौथे और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पांचवें पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को नुकसान हुआ है और वो छठें पायदान पर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test : भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराया, अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
कोहली-पंत को फायदा, रोहित को नुकसान
इधर, बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली और ऋषभ पंत को फायदा हुआ है। कोहली पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं और पंत ने भी टॉप-10 में जगह बना ली है। वो 10वें स्थान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वो छठें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 936 अंक के साथ पहले और इंग्लैंड के जो रूट 872 अंक के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ तीसरे और केन विलियमसन चौथे स्थान पर हैं।
ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs NZ : न्यूजीलैंड से टक्कर के लिए तैयार ‘मिताली ब्रिगेड’, जानें कब और कहां होगा मैच
अश्विन और बुमराह टॉप-10 में बरकरार
बता दें कि गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह टॉप-10 में बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 892 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर हैं। अश्विन के पास 850 प्वाइंट हैं और वो दूसरे स्थान पर काबिज हैं। दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा तीसरे और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी चौथे स्थान पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह 10वें पायदान पर बने हुए हैं। मोहली टेस्ट में कमाल करने वाले जडेजा को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वो 17वें स्थान पर आ चुके हैं। जडेजा लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए हैं।