
मध्यप्रदेश के मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे अपना जन्मदिन परिवार संग पौधारोपण कर मनाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने अपील कर लिखा- आपसे अनुरोध है कि इस शुभ अवसर पर पौधा अवश्य लगाएं। कोई भी शुभ अवसर तभी सार्थक होगा, जब हम प्रकृति से जुड़ेंगे। आइये, हम सब प्रण करें कि प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करेंगे।
पीएम मोदी ने अलग अंदाज में दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम शिवराज को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लॅकप्रिय होने की वजह भी बताई है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- एमपी के गतिशील मुख्यमंत्री शिवराज के विकासोन्मुखी नेतृत्व, प्रशासनिक कौशल और विनम्रता ने उन्हें अनगिनत लोगों का प्रिय बनाया है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करते हैं।
कई दिग्गजों ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं
होर्डिंग या पोस्टर ना लगाने की अपील
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सीएम के जन्मदिन पर होर्डिंग या पोस्टर न लागए जाएं। सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे एक पौधा लगाएं। यह सीएम भी चाहते हैं। बता दें कि पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता सेवा और समर्पण के साथ पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन का दिन मनाएंगे।
ये भी पढ़ें : 22 साल पहले सुधीर सक्सेना थे जबलपुर SP; आज MP पुलिस के नए मुखिया, जानिए DGP तक का सफर