कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : देश में कोरोना के नए मामलों में 3.4 फीसदी की गिरावट…लेकिन लगातार 5वें दिन मौत के आंकड़ों में हुआ इजाफा

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 61 हजार 386 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.80 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 1,733 लोगों की मौत हुई है। पिछले दिन के मुकाबले नए केस में 3.4% की कमी देखी गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब घटकर 10 फीसदी से कम हो गया है। वहीं देश में रिकवरी रेट 94.91% पहुंच गया है।

तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़े

देश में जहां कोरोना के नए केसों में लगातार कमी देखी जा रही है। वहीं लगातार 5वें दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। देश में मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।

देश में कोरोना पर एक नजर

सक्रिय मामले: 16,21,603
कुल रिकवरी: 3,95,11,307
कुल मौतें: 4,97,975
कुल वैक्सीनेशन: 1,67,29,42,707
दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 9.26%

5 सबसे संक्रमित राज्य

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों में केरल पहले नंबर पर है, जहां बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा 51,887 केस सामने आए। वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 केस, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 केस सामने आए।

ये भी पढ़ें- Weather Update : देश के कई हिस्सों में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन राज्यों में बारिश के आसार; जानें कहां हो सकती है ओलावृष्टि

संबंधित खबरें...

Back to top button