ग्वालियर में प्रशासन ने सोमवार को नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने मिलकर सालों पुरानी हजीरा सब्जी मंडी को जमींदोज कर दिया है। वहीं धरना दे रहे सब्जी विक्रेताओं को पुलिस ने खदेड़ा। इसी बीच विरोध करने पहुंचे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दुकानदार और कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार, ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र स्थित वर्षों पुरानी सब्जी मंडी को 12 जनवरी को इंटक मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया था। सब्जी मंडी में कारोबार करने वाले लोगों ने इसका विरोध किया था। उनका मानना था कि यह मंडी 70 साल से चल रही थी अचानक उसे किसी बड़ी प्लानिंग के तहत खाली कराने की कोशिश की गई है। सब्जी मंडी में विभिन्न कारोबार करने वाले छोटे-बड़े दुकानदारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पखवाड़े से प्रदर्शन जारी रखा हुआ था। यह लोग केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी मिल चुके थे।

इंटक मैदान में शिफ्ट किया था सब्जी कारोबारियों
नगर निगम ने पुलिस की मदद से 12 जनवरी को इन सब्जी कारोबारियों को वहां से हटाकर इंटक मैदान में भेज दिया गया था। पर ऊर्जा मंत्री के कट्टर विरोध और कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में यहां हंगामा और धरना जारी रहा है। सोमवार सुबह अचानक प्रशासन के लोग बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सब्जी मंडी के स्थाई और अस्थाई चबूतरों को तोड़ दिया। अब वहां पूरी तरह से समतल मैदान कर दिया गया है। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा को पुलिस ने सुबह ही उठा लिया था। काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद था।
ये भी पढ़ें: अनोखा विरोध प्रदर्शन: बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं ने भजन गाकर ‘मामा’ से लगाई मोबाइल टॉवर हटाने की गुहार
महिला ने की आग की कोशिश
प्रशासन की कार्रवाई का विरोध करने के लिए एक महिला ने स्वयं के ऊपर मिट्टी का तेल डालने की कोशिश की। इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह महिला बबीना बाई पहले भी चर्चा में आ चुकी है जब ऊर्जा मंत्री ने उसके हाथों से अपने गाल पर थप्पड़ भी लगवाया था। इस घटना में 50 से ज्यादा सभी कारोबारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके डीआरपी लाइन भेजा गया है। हजीरा क्षेत्र चौराहे पर पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए सब्जी मंडी खाली कराई गई है।