
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। सोमवार को सपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 159 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। सपा की इस लिस्ट में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का नाम सबसे ऊपर है। अखिलेश करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें: UP Election: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, लिस्ट में एमपी के नेताओं को नहीं किया शामिल
लिस्ट स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं
सपा की नई लिस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे का नाम नहीं हैं। रामपुर सीट से सपा सांसद आजम खां को उम्मीदवार बनाया है। स्वार विधानसभा सीट से आजम के बेटे अब्दुल्ला को सपा ने टिकट दिया है। चरथावल सीट से पंकज मलिक, ऊंचाहार से मनोज पांडेय, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और कैराना से नाहिद हसन को मैदान में उतारा है। देखें लिस्ट…
ये भी पढ़ें: Punjab Election : 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP, जानिए कैप्टन अमरिंदर की पार्टी को मिली कितनी सीटें